Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जनपद पौड़ी के बैंग्वाड़ी ग्राम में फटा बादल

IMG 20210530 WA0013

जनपद पौड़ी के बैंग्वाड़ी ग्राम में
फटा बादल ,
मलबा आने से मार्ग प्रभावित
पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर
बैंग्वाड़ी ग्राम में बादल फटने की
घटना हुई है ।
इस घटना में मलबे से मार्ग अवरुद्ध
हो गया और ३ गौशालाएँ भी क्षतिग्रस्त
हुई हैं ।
ग्राम प्रधान मधु खुगशाल के अनुसार
यह घटना प्रातः ३ बजे हुई है
अचानक बादल फटने से खेतों में
पानी भर गया है ।
एसडी एम सदर श्याम सिंह राणा
जी ने बताया मलबे से ३ मवेशियों
को निकाल लिया गया है ।
बन्द हुए मार्ग को भी सही किया
जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *