बहुत ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि दरबार साहिब के सेवादार सरदार चरणजीत सिंह गुरु रामदास जी की लंगर की सेवा तैयार करते समय पैर फिसलने से खीर की उबलती चाशनी में गिर गए उनका शरीर 60%से 65% तक जल गया है सभी से अनुरोध है कि सभी सेवादार जी के लिए गुरु चरणों में अरदास करेंगुरु महाराज अपनी मेहर करके जल्द ही सरदार जी को स्वस्थ करें🙏🙏
बहुत ही दुखद समाचार।।



Leave a Reply