इस साल जून के अंत तक कोविड 19 वैक्सीन पासपोर्ट एक हकीकत बन जाएगा
यूरोप में पासपोर्ट के डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए परीक्षण चल रहा है, विचार यह है कि यात्री अपने फोन पर एक क्यूआर कोड फ्लैश करेंगे, ताकि इसे यूरोपीयन यूनियन के तकनीकी “गेटवे” के माध्यम से राष्ट्रीय डेटाबेस के साथ जांच करने वाले ऑफिशयल सत्यापन ऐप का उपयोग करके, एक हवाई अड्डे या ट्रेन स्टेशन पर स्कैन किया जा सकेगा ।
……इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि पुरे विश्व में अमीर विकसित देशो और विकासशील गरीब देशो के बीच टीको का कितना असमान वितरण है
क्या आपको या सोचकर आष्चर्य नहीं होता कि भारत में टीकाकरण के सर्टीफिकेशन के लिए Q R कोड को ही लाने का विचार किसे आया और क्यों आया ?
दरअसल कोविड 19 के पीछे बहुत कुछ प्लान किया जा चुका है और वो आपको आज ही सारा समझ में आ जाए यह जरूरी नही है !
दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है।
….अपडेट रहिए



Leave a Reply