Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बाजपुर व्यापारी और पुलिस के मध्य कोरोना गाइड लाइन को लेकर संवाद :

IMG 20210527 WA0010

व्यपारियो के द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने पर कल सीओ के आदेश पर चलाये गए अभियान मे कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने वाले व्यापरियो एवम अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यबाही करते हुए उन्हें पुलिस वैन में लेकर आये थे । इसी विषय को लेकर आज व्यापार मण्डल के पदाधिकरीयो ने कोतवाल के समक्ष बैठक की ।

बता दें की सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही अतिआवश्यकता के दायरे में जो दुकाने आती है ,वही खुल सकती है उसके बाबजूद सभी व्यापारी अपनी – अपनी दुकानें खोल रहे है जो कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन है । इसी को लेकर कल पुलिस द्वारा आपदा प्रबंधन एक्ट में कार्यवाही की गई थी जिसको लेकर व्यापरियो में असंतोष था । उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्यवाही करे परन्तु व्यपारियो को पुलिस वेन में न लेकर आये क्युकी इससे उनके स्वाभिमान को ठेस पहुँच रही है । वहीं कल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गणेश रॉय खुलर ने कहा था कि पुलिस अपना काम सही कर रही है लेकिन आज व्यपारियो की फरमाइश लेकर कोतवाली पहुंच गए। जबकि उन्ही के द्वारा कहा गया था कि कई बार व्यापरियो को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा गया था लेकिन व्यापारी बाज नही आ रहे है । आज गणेश रॉय खुलर की बातों से लग रहा था कि वह किसी के दवाब में काम कर रहे हैै।

कोतबाल संजय पाण्डेय ने बताया कि आज व्यापरियो पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मिलने पहुचे थे। उनको समझाया दिया गया है कि यदि व्यापारियों द्वारा कोविड कर्फ्यु के दौरान नियमो का पालन किया जाता है तो उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होगी। व्यापरियो को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *