बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के टूलकिट ट्वीट वाले मामले में अब दिल्ली पुलिस की एक टीम ट्विटर के दफ्तर पहुंची है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ट्विटर इंडिया के दफ्तर छापेमारी करने पहुंची। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम सिर्फ नोटिस देने ट्विटर के ऑफिस गई थी।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट को लेकर एक ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया था। इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर से पूछा कि ऐसे क्या तथ्य हैं कंपनी के पास, जिसके आधार पर उसने टूलकिट को लेकर किए गए ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि “दिल्ली पुलिस एक शिकायत की जांच कर रही है जिसमें संबित पात्रा के एक ट्वीट को मैन्युप्लेटिव के तौर रखा गया है और इसे लेकर ट्विटर से सफाई मांगी गई है। ऐसा लगता है कि इस मामले में ट्विटर के पास कुछ ऐसी जानकारी है जिसके बारे में हमें पता नहीं है और इसी के आधार पर उन्होंने ट्वीट को मैन्युप्लेटेड का टैग दिया है। यह जानकारी पूछताछ के लिए अहम है। स्पेशल सेल सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। ट्विटर ने जो सच्चाई जानने का दावा किया है उसे स्पष्ट करना चाहिए।”



Leave a Reply