Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

CBSE 12th board examination: जून‌ के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम

969760 967494 cbse curriculam

12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रियों के साथ जारी बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों ने बताया कि 12वीं की परीक्षा अब्जेक्टिव टाइप पेपर के जरिए होगी। दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार दिखे। परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित की जाएगी। पासवर्ड प्रटेक्टेड ई-पेपर सेंटर पर भेजा जाएगा। बैठक में सीबीएसई ने कहा कि वो जून के आख़िरी हफ़्ते में परीक्षा करवा सकते हैं। जिसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 01 जून को करेंगे।

Live - Hastakshep - Should we go for Board Exam?

बैठक में दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं न आयोजित की जाएं। इसके बजाय छात्रों को पहले के नंबरों के आधार पर आगे प्रमोट किया जाए। उन्‍होंने कहा कि परीक्षाएं आयोजित करने से पहले बच्‍चों को वैक्सीनेट किया जाए तो बेहतर रहेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज मांग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *