Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने सामने है. आज CM अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी का हवाला

e14cd6180990a65519ea217648d3cc8a original

नई दिल्ली: वैक्सीन को लेकर एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने सामने है. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. अब इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नाम पर लगातार राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र से वैक्सीन की मांग की है. केंद्र सरकार ने पहले ही दिल्ली को 50 लाख वैक्सीन मुहैया कराई है और आने वाले दिनों में और भी देने जा रही

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “केजरीवाल को बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए. अब तक देश में 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी है. ये सभी केंद्र ने उपलब्ध करवाई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्लान तैयार किया है कि कैसे सभी व्यस्कों को दिसंबर से पहले टीका लगाया जाए.”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जा सके. साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है. इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे.”

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं. कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *