मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर दौरे पर पहुंचे। यहां बांगर गांव में सीएम को कोरोना के इंतजामों का जायजा लेना था। जिस प्राथमिक स्कूल में सीएम योगी को पहुंचना था वहां उनसे कुछ मिनट पहले ही एक सांड घुस आया।
सांड को देखकर पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। चारो ओर से उसे घेरकर पुलिस कर्मियों ने भगाने की कोशिश की लेकिन उसने सभी को खूब छकाया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सांड वहां से चला गया। सांड के जाने के बाद पुलिस कर्मियों की जान में जान आई। कुछ देर बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।



Leave a Reply