Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बंडा मंडी में सात दिन से तौल बंद, धरना प्रदर्शन

उपमंडी में बारदाना न होने के चलते करीब एक सप्ताह से तौल बंद है। वहीं दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों का सैकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया। इधर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तौल न होने पर धरना प्रदर्शन किया।

बंडा उपमण्डी में किसानों के गेहूं की तौल न होने के चलते किसान बहुत परेशान हैं। मंडी परिसर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रालियां इस बात का सबूत हैं कि किसानों के गेहूं की फसल की तौल नहीं की जा रही है। इधर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता अमरजीत सिंह ने तहसील अध्यक्ष उमाशंकर गंगवार की अगुवाई में तौल शुरू किए जाने की मांग को धरना दिया। इसके बा उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्रा को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। धरना प्रदर्शन करने वालों में सोमवीर सिंह, आशुतोष शुक्ला, हरिप्रसाद, जाकिर अली, हरपाल सिंह समेत कई लोग शामिल रहे ।

20210522 065731

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *