Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

गौतम गंभीर सांसद – कृष्णा नगर व्यापार संघ को धन्यवाद

Capture 1
Vote of Thanks to Gautam Gambhir MP - Krishna Nagar Vyapar Sangh

श्री गौतम गंभीर जी (सांसद पूर्वी दिल्ली)
श्री संदीप कपूर जी (निगम पार्षद व पूर्व स्टेंडिंग कमेटी चेयर मैन)
मित्रो
आप सभी को बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की श्री सुरेश शास्त्री (vice chairman कृष्णा नगर व्यापार सेवा संघ)
श्रीअनूप अग्रवाल (महासचिव कृष्णा नगर व्यापार सेवा संघ एवं प्रधान आरडब्लूए देवकूंज ई ब्लॉक कृष्णा नगर)
श्री सुनील खन्ना जी (प्रधान छाछी बिल्डिंग ट्रेडर्स एसोसिएशन)
शिवांग शर्मा (कोषाध्यक्ष कृष्णा नगर व्यापार सेवा संघ) के अथक प्रयासों से संदीप जी की अगवानी में हमारे प्रिय सांसद श्री गौतम गंभीर फाउंडेशन से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कृष्णा नगर क्षेत्र के
लिए कोविड के मरीज जिनकोऑक्सीजन की आवश्यकता हो उनकी सुविधा के लिए प्राप्त किए गए जिसके लिए हम संगठन वाले अपने सांसद एवं निगम पार्षद जी को तहे दिल से धन्यवाद करते हे।
इस मशीन को प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक नियम हे
जिसे लेने वाले को पूरा करना आवश्यक है,जो निम्न प्रकार है
1) मरीज के नाम का डॉक्टर का पर्चा,

2) मरीज का एवम मशीन लेने वाले की आई डी प्रुफ,

3) एक पचास हजार का a/c payer cheque, (यह सुरक्षित राशि आपको मशीन वापस आने पर वापस कर दी जाएगी)

4) मशीन को इस्तेमाल करने के लिए एक पानी की बोतल, ओर oxygen pipe लेनी होगी जो किसी और के इस्तेमाल में नही आयेगी ।
जिन फोन नम्बर पर आप मशीन के लिए संपर्क कर सकते वो निम्न प्रकार है।
सुरेशशास्त्री (वाइसचेयरमैन)
8750167111

अमर चौहान ( प्रधान 8744013131)

अनूप अग्रवाल (महामंत्री MWA, प्रधान RWA) 9810238325

सुनील खन्ना (प्रधान 9810896162)

शिवांग शर्मा (कोषाध्यक्ष 9910028108

अशोक तनेजा (8527967666)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *