एयर इंडिया सहित वैश्विक एयरलाइंस कंपनियों पर एक बड़े साइबर अटैक में 45 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड सहित कई अहम डेटा में सेंध लगा दी गई है। जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है, उनमें मलेशिया एयरलाइंस, फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा और कैथे पैसिफिक भी शामिल हैं।
एयर लाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हैकरों ने सैकड़ों यात्रियों की निजी जानकारियां हासिल कर ली हैं। पैसेंजर सर्विस सिस्टम से चुराए गए डाटा में क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट का विवरण भी शामिल है। इससे पूरे विश्व के करीब 45 लाख यात्री प्रभावित हो सकते हैं। बयान में कहा गया है कि हमारे पैसेंजर सर्विस सिस्टम में यात्रियों की निजी जानकारियां स्टोर रहती हैं। इस पर हाल ही में साइबर हमला हुआ है। इस कारण कुछ यात्रियों का निजी डाटा हैकरों ने हथिया लिया है।
कंपनी का कहना है कि इस साइबर अटैक की जानकारी मिलते ही तुरंत जांच की गई है। जितने भी प्रभावित सर्वर्स थे उन्हें सुरक्षित किया गया है। क्रेडिट जारी करने वाली कंपनियों से संपर्क किया गया है। उन्हें इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही एयर इंडिया के FFP प्रोग्राम के पासवर्ड को भी रिसेट कर दिया गया है।



Leave a Reply