West Bengal News Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने अपील की कि सरकार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की व्यवस्था करे.
सीएम ममता ने पत्र में रेलवे हवाई अड्डों, बंदरगाहों, डिफेंस, बैंकों, बीमा, पोस्ट और टेलीग्राफ, कोयला जैसे अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करने की अपील की.
चिट्टी में ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को बाहर काम करना पड़ता है. उन्हें लोगों से मिलना पड़ता है. इससे उनके सुपर स्प्रेडर होने की संभावना है. इसी वजह से जल्द से जल्द टीके की मांग की गई है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने कोरोना से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए आज दस राज्यों के जिला अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की.
बैठक पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया. बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए. मुख्यमंत्रियों को ठपुतली बनाकर रख दिया गया है. प्रधानमंत्री के साथ कोविड पर बैठक में उन्हें बोलने की इजाजत नहीं होती.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कोविड पर बैठक पूरी तरह फ्लॉप और अपमानजनक रही. उन्होंने सवाल किया कि पीएम ने कोविड- बैठक में दावा किया कि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो फिर अब भी इतनी मौतें क्यों हो रही है?
उल्लेखनीय है कि पीएम ने बैठक में कहा कि टीकाकरण की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार, राज्यों से मिले सभी सुझावों को आगे बढ़ा रही है और इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को अगले 15 दिनों की, टीकों की खुराक की सूचना उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में टीकों की आपूर्ति आसान होगी और इससे टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को भी आसान बनाने में मदद मिलेगी.



Leave a Reply