कॉलोनी में नियमित रूप से स्वच्छता कोरोना के साथ लड़ने की कुंजी है-श्रीमती बबीता खन्ना ( वार्ड 20E प्रीत विहार)
ईडीएमसी कोरोना अपडेट : वार्ड 20ई की पार्षद प्रीत विहार श्रीमती बबीता खन्ना अपने क्षेत्र में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करती हैं. श्रीमती बबीता खन्ना ने यह भी कहा कि श्री गौतम गंभीर सांसद श्री कोविड मरीजों के लिए विशेष प्रबंध करें। बबीता जी के अनुसार, वह अपने बच्चे की तरह पूरे क्षेत्रों की परवाह करती है। वह कोरोना मरीजों के लिए खाने की भी व्यवस्था करती हैं। वह कोविड और गैर-कोविड रोगियों के लिए भी योग सत्र की व्यवस्था करती हैं।
उन्होने एक खास बातचीत में कहा, घबराए नही, पॅनिक ना हो, पॉज़िटिव माइंड रखे. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)




Leave a Reply