Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

कोरोना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने एमसीडी कार्यकर्ता का मैं आभार-सत्यपाल मलिक, वार्ड नंबर 44एस

Satyapal Malik Ward No 44S

कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए सत्यपाल मलिक निगम पार्षद वॉर्ड नंबर 44S, BJP ने कहा हम अपने वॉर्ड मे लगातार काम करते रहते है. पूरे वॉर्ड मे लगातार sanitization का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कोविद पेशेंट को आक्सीजन और आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मोहिया करवा रहे हैं.

सत्यपाल मलिक ने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति ठीक ना होते हुए भी विकास के कार्यों को दिल्ली नगर निगम कर रहा है. डेंगू मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन और बीमार व्यक्तियों का कूड़ा उठाने का काम किया. उसके बाद डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर धूएं का छिड़काव, नालियों में दवाइयों का छिड़काव , घरों में जाकर कहीं मच्छरों की उत्पत्ति तो नहीं हो रही है. उसके विषय में जनता को जागरूक करना ऐसे काम करके एक सेवा का उदाहरण पेश किया.

दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)

I gratitude to my MCD Worker who did very well in Corona-Satyapal Malik, Ward No 44S

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *