Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ना डरा मुझे ये वक्त, नाकाम होगी तेरी हर कोशिशें, जिंदगी के मैदान में खड़ा हूँ, दुआवो का काफिला लेकर- तिलकराज कटारिया निगम पार्षद

Tilak Raj Kataria

कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए तिलकराज कटारिया वॉर्ड नंबर 063 N (BJP निगम पार्षद) ने कहा “ना डरा मुझे ये वक्त, नाकाम होगी तेरी हर कोशिशें, जिंदगी के मैदान में खड़ा हूँ, दुआवो का काफिला लेकर”

उन्होने कहा इस समय देश और दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है और ऐसे समय में देश के प्रधान-मंत्री 18 – 20 घंटे काम करते हुए एक प्रेणना दे रहे है.

उन्होने कहा इसी प्रेणना को आगे बढ़ाते हुए अपने वॉर्ड में Sanitization और सफाई का काम कर रहे है.

दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)

I am grateful to my MCD Worker, during Covid Second Wave-   Tilakraj Katariya, Ward 63N

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *