कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए संजय गोयल (निगम पार्षद विवेक विहार) ने बताया की नगर निगम के कार्य में सबसे पहले स्वच्छता का काम आता है. उन्होने कहा वो गली गली मे जाकर स्वच्छता पे विशेष ध्यान दे रहे हैं. घर घर जाकर sanitization कर रहे हैं. उन्होने बोला मार्केट में जहाँ लोग जरूरी चीज़े खरीदते हैं वहाँ भी वीक मे 2 बार sanitization का वर्क कर रहे हैं.
उन्होने एक खास बातचीत में कहा, घबराए नही, पॅनिक ना हो, पॉज़िटिव माइंड रखे. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)




Leave a Reply