कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए इंदिरा झा (BJP) निगम पार्षद 028-E Dilshad Colony. सबसे पहले मे यह कहना चाहती हूँ, मुझे खुद कोरोना पॉज़िटिव हो गया था और मेरे साथ साथ मेरे पूरे परिवार को कोरोना हो गया था. हम लोग पार्षद हैं समाज़ सेवा करना ही पड़ता ही है. उसी दौरान में कोरोना पॉज़िटिव आ गयी थी. उसी दौरान मैने देखा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजिरीवाल जी बड़ी बड़ी ड़ीगे हांक रहे थे, जो घर में हैं उनके लिए में घर पे डॉक्टरअवेलबल करवाता हूँ. दवाई भिजवाता हूँ, oximeter देता हूँ. कोई भी संशाधान नही भेजा है.
दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)
कोविद के बारे मे उन्होने संदेश देते हुए कहा आप घर पे भाप लेजिए, घरेलू नुकसे अपनाए, योगा करिए.




Leave a Reply