Jan Media TV

Inform Engage Inspire

Advertisement

सरकार ने किया ऐलान, अगले हफ्ते मार्केट में उपलब्ध होगी स्पुतनिक

Sputnik V s07Q88h RVFtsNg

भारत में कोरोना कहर के बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अगले हफ्ते से रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने आज कहा कि अगले हफ्ते से लोगों को स्पूतनिक का टीका लगाया जा सकता है।

वीके पॉल ने यह बताया कि देश में इस स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन जून में शुरू हो जाएगा और अक्टूबर महीने से देश में मेड इन इंडिया स्पूतनिक उपलब्ध होना शुरू हो जाएगी। इस साल अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की 216 करोड़ डोज तैयार कर ली जाएगी। कोई भी वैक्सीन जिसे FDA या WHO ने अप्रूव किया हो उसे भारत आने की अनुमति होगी। नीति आयोग के वीके पॉल के अनुसार अब राज्यों को वैक्सीन आयात करने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डॉ पॉल ने यह भी कहा है कि लोगों का कहना है कि कोवैक्सिन का निर्माण को अन्य कंपनियों को दिया जाना चाहिए। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि जब हमने उनके साथ इस पर चर्चा की थी, कोवैक्सिन निर्माण कंपनी (भारत बायोटेक) ने इसका स्वागत किया है। इस टीके के तहत जीवित वायरस निष्क्रिय हो जाता है और यह केवल बीएसएल 3 प्रयोगशालाओं में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *