Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Food For Corona Patients: कोविड पाॅजीटिव परिवारों को घर तक पहुंचा रहे भोजन, कृष्णा नगर में संदीप कपूर, वार्ड 21 ई

संदीप कपूर

कोविड पाॅजीटिव परिवारों को घर तक पहुंचा रहे भोजन, कृष्णा नगर में संदीप कपूर, वार्ड 21 ई

ईडीएमसी से निगम के वार्ड नंबर 21 ई के श्री संदीप कपूर का यह भी दावा है कि सांसद गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र का लगातार समर्थन करते हैं।

कृष्णा नगर में कोविड पॉजिटिव परिवारों को घर तक पहुंचा रहे भोजन जो स्वयं खाना तैयार कर या तैयार कराकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों तक खाना पहुंचा रहे हैं।

संदीप कपूर ने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति ठीक ना होते हुए भी विकास के कार्यों को पूर्वी दिल्ली नगर निगम कर रहा है. डेंगू मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन और बीमार व्यक्तियों का कूड़ा उठाने का काम किया. उसके बाद डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर धूएं का छिड़काव, नालियों में दवाइयों का छिड़काव , घरों में जाकर कहीं मच्छरों की उत्पत्ति तो नहीं हो रही है. उसके विषय में जनता को जागरूक करना ऐसे काम करके एक सेवा का उदाहरण पेश किया.

उन्होने एक खास बातचीत में कहा, घबराए नही, पॅनिक ना हो, पॉज़िटिव माइंड रखे. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)

We Arrange Foods for Corona Affected Families - Sandeep Kapoor, Ward 21E, Krishna Nagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *