Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

CM Yogi Adityanath, का नया फैसला प्रयागराज और वाराणसी को मिलेगा तोहफा,जल्द दोनों शहरों के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल

rapid rail demo
  • प्रयागराज और वाराणसी का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। संगम में स्नान करने के लिए देश से ही नहीं विदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
प्रयागराज और वाराणसी के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो रेल, योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी
  • इसी तरह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सोमनाथ की तर्ज पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। वाराणसी या प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु अमूमन दोनों शहरों में आते और जाते हैं। राज्य सरकार इसीलिए चाहती है कि इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए बेहतर सुविधा दी जाए।
  • सुविधा देने के लिए दोनों धार्मिक नगरी के बीच रैपिड रेल यानी रीजनल रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) सेवा शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने आवास विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *