राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात अब सुधरने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली के अस्पतालों में भी अब बेड खाली दिख रहे हैं जहां एक महीने पहले काफी भीड़ हुआ करती थी।
दिल्ली के अस्पतालों में पहले एक महीने से बिस्तरों का संकट था। वहीं अब हालात ऐसे बदल रहे हैं कि GTV अस्पताल में देर रात केवल एक ही मरीज भर्ती किया गया। इमरजेंसी में 20 ऑक्सीजन बेड खाली थे। डॉक्टर भी इमरजेंसी में मरीजों का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार की रात 11 बजे जब GTV अस्पताल के आपातकालीन विभाग का जायजा लिया गया तो यहां की तस्वीर कुछ अलग ही थी।



Leave a Reply