Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिया सलाह, वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला अन्य कंपनियों को दिया जाए,

20210509 181138

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला अन्य कंपनियों को दिया जाए, भारत में हर उस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन हो, जहां वैक्सीन बनाई जा सकती है, अगली कोरोना के लहर से पहले सुरक्षा कवच देना होगा.

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया फॉर्मूला दिया है. उनका कहना है कि अभी देश में दो कंपनियां ही वैक्सीन बना रही हैं, ऐसे में इनसे वैक्सीन का फॉर्मूला लेकर उन कंपनियों को देना चाहिए, जो वैक्सीन बनाना चाहती हैं, इससे वैक्सीन का उत्पादन और बढ़ जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी है, कुछ दिन की वैक्सीन दिल्ली में बाकी है, कई राज्यों में वैक्सीन न होने की वजह वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ, 

उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा, दिल्ली में कोरोना के केस कम हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *