Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पुणे में एक साल से कम उम्र के 249 बच्चों के कोरोना संक्रमित, ,

 कोरोना (Maharashtra Corona Case) की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे दी गई है और इस लहर में छोटे बच्चों को संक्रमण का ज्यादा खतरा बताया गया है। पुणे में एक साल से कम उम्र के 249 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

तीसरी लहर में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ युवाओं के अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। बच्चों के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं। कई जगहों पर चाइल्ड कोविड सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। येरवडा के राजीव गांधी अस्पताल में तैयारी जारी है। यहां 200 ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल महाराष्ट्र के पुणे में सवा दो लाख बच्चों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें से 1 साल से कम उम्र के 249 बच्चे संक्रमित पाए गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस लहर में छोटे बच्चों का खासा ध्यान रखें। बालरोग विशेषज्ञों की टास्

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 249 बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कुछ बालरोग विशेषज्ञों से चर्चा की और राज्य में एक स्वतंत्र टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया गया। पुणे में कोरोना की तीसरी लहर से पहले इतनी संख्या में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *