Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्विटर पर शुरू की ‘एट पायलट विद पीपल’ हेल्पलाइन

76999109

कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोरोना वायरस संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया मंच ट्विटर के जरिए एक हेल्पलाइन शुरू की है। ट्विटर हैंडल ‘एट पायलट विद पीपल’ को उनकी टीम चला रही है और इस पर हर दिन 300 से 400 आग्रह मिलते हैं।

टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘’हम पिछले कुछ दिनों से विभिन्न लोगों व स्वयंसेवकों की मदद से सहायता का कार्य कर रहे हैं। ट्वीटर पर यह नया हैंडल कुछ दिन पहले बनाया गया था ताकि लोग आसानी से संपर्क कर सकें और उनके आग्रहों पर सही ढंग से काम करते हुए मदद की जा सके।’’

इस व्यवस्था को देख रहे कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने कहा कि टीम के सदस्य संभाग व जिला स्तर पर काम करते हुए लोगों को अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन व भोजन आदि दिलाने में मदद कर रहे हैं।इसके अलावा लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य जरूरी सामान का अनावश्यक रूप से संग्रह नहीं करने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें।

उन्होंने बताया कि 15 डॉक्टरों की एक टीम अलग अलग पालियों में सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक लोगों को परामर्श भी देती है। फिलहाल इस पहल में ज्यादातर आग्रह जयपुर से आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *