पटना. बिहार में ऑक्सीजन की कमी से कई जानें जा चुकी हैं. लोग सिलेंडर तक के लिए परेशान दिख रहे हैं. मदद के लिए सोशल मीडिया तक का सहारा लिया जा रहा . कुछ को मिला तो कई को नहीं लेकिन गर्दनीबाग अस्पताल में 36 ब्रांड न्यू सिलेंडर अस्पताल परिसर में ही कचरे में मिले. ये सभी 36 नए ऑक्सीजन सिलेंडर सिविल सर्जन और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के बीचों बीच फेंके गए. इस बाबत जब पटना के सिविल सर्जन से सवाल किया गया तब उन्होंने हकीकत छुपाने की पुरजोर कोशिश की. कभी उन्होंने कहा कि यह यूज किए हुए सिलेंडर हैं तो कभी उन्होंने कहा जगह की कमी के कारण स्टोर रूम के बाहर रखा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो कह डाला कि इसे इमरजेंसी के लिए रखे गए हैं.
गर्दनीबाग अस्पताल में 36 नया ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल परिसर में ही कचरे के ढेर में मिला .



Leave a Reply