भारत मैं करोना की दूसरी लहर की स्पीड में थोड़ी कमी आई और पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले लगातार 4 दिनों से 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. इसके साथ ही कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आई है और पिछले 24 घंटे में 4 हजार से कम लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 66 हजार 499 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3748 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 410 हो गई है, जबकि 2 लाख 46 हजार 146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
करोना की राहत भरी खबर, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं और 3,748 लोगों की जान गई.



Leave a Reply