पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार राज्य की सीएम बनीं ममता बनर्जी के नये मंत्रियों की सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी.
43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी सहित कई नए चेहरे हैं. राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुबह 10.45 बजे थ्रोन हॉल में शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर 3 बजे होगी.
मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट दर्जा के मंत्री हैं, तो 10 को स्वतंत्र प्रभार और 9 राज्य दर्जा के मंत्री हैं.
ममता बनर्जी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. ममता बनर्जी खुद अपने पास गृह (Home), स्वास्थ्य विभाग खुद अपने पास रख सकती हैं.



Leave a Reply