सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को 700 MT ऑक्ससीजन देने का फरमान जारी किया । अब दिल्ली को प्रतिदिन 700 MT ऑक्सीजन देगा केंद्र । सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक यह भी कहा एक दिन सिर्फ 700 MT ऑक्सीजन देने से काम नहीं बनेगा । दिल्ली को प्रतिदिन 700 MT 02 ऑक्सीजन देने ही होंगे ।सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक भी कहा आप ऐसा ना करें कि हमें कठोर रवैया अपनाना पड़े, अगले आदेश तक दिल्ली को 700 MT प्रति दिन ऑक्सीजन देना केंद्र की जिम्मेदारी । दिल्ली को कल तक 527 MTऑक्सीजन केन्द्र के द्वारा दी गई थी।


Leave a Reply