प्रयागराज, ग्राम पंचायत लालापुर ग्राम प्रधान शंकरलाल पाण्डेय 370 वोट से जीत हुई है और उन्होंने जो विकास की बातें बताई थी जन मीडिया टीवी को संपूर्ण रुप से पूरी होंगी , गांव में विकास होगा पशु पक्षी के लिए और पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा और गांव में कोई भी समस्या नहीं दिखाई देंगी और उन्होंने बताया कि कोई भी कच्चे घर नहीं होंगे सब पक्के घर होंगे और गांव का ऐसा विकास करूंगा जो अभी तक किसी प्रधान ने नहीं किया आधी रात में भी किसी को कोई समस्या होती है तो मुझे उसी समय याद कर सकता है। और सभी के साथ समान व्यवहार होगा।
जन मीडिया टीवी की तरफ से शंकर लाल पाण्डेय जी को जीत कि बहुत-बहुत बधाई।



Leave a Reply