27वें मैच में IPL 2021 सीजन के मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) ने 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए और मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया.
आखिरी ओवर में MI को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और लुंगी एनगिडी बॉलिंग कर रहे थे. पोलार्ड ने पहली 5 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया. आखिरी बॉल पर टीम को 2 रन चाहिए थे. एनगिडी ने यॉर्कर फेंकी, जिसे पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर खेला और दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए और मैच जीत लिया.
कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी रही.
यह मुंबई इंडियंस (MI) की टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे.



Leave a Reply