Nandigram Election Result: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को प्रचंड बहुमत लेकिन नंदीग्राम में खुद अपनी सीट नहीं बचा पाईं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी चुनाव हारीं। नंदीग्राम से चुनाव हारीं “शुभेंदु अधिकारी” ने 1736 वोट से चुनाव जीता
Bengal Election Result विधानसभा चुनाव 2021 में कांग्रेस, वाममोर्चा व आइएसएफ गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। राजनीतिक पर्यवेक्षक तो पहले से ही ऐसी अटकलें लगा रहे थे, जिस पर रविवार को आए चुनाव नतीजे ने मुहर लगा दी। आलम यह रहा कि संयुक्त मोर्चे का खाता भी नहीं खुला। सियासी जानकारों के मुताबिक अल्पसंख्यक वोट पूरी तरह तृणमूल की तरफ शिफ्ट हो जाने के कारण ही राज्य से कांग्रेस व वाममोर्चा गठबंधन का सफाया हुआ है।
Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर चुनाव आयोग से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
टीएमसी पार्टी के तीन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर रहा है। कोलकाता में यह बैठक चल रही है। नंदीग्राम में दोबारा मतगणना और दूसरे मुद्दों को लेकर बैठक हो रही है।
हुगली: भाजपा के दफ्तर में लगाई आग, ममता बनर्जी की जीत के बाद फिर भड़की हिंसा

Bengal Assembly Elections Result बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम
आज सुबह ८ बजे से होगी वोटों की गिनती
अब तक के परिणाम / रुझान
PARTY LEADS+WINS
TMC 213
BJP 75
CPM 1
INC 0
OTH 3
MAJORITY MARK: 147 TOTAL SEATS : 292/294


Leave a Reply