ॐ हं हनुमते नमः श्रीरामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का प्रतीक माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
कोरोना के भय और बंदिशों के बीच मंगलवार को हनुमान जयंती आस्था, श्रद्धा से मनाई गई। भक्तों ने घरों और मन्दिरों में बजरंगबली का पूजन-अर्चन कर महामारी से मुक्ति की कामना की और बड़े हनुमान मंदिर कोविड-19 की कोई भी ज्यादा से ज्यादा गाइडलाइंस का पालन नहीं किया भक्तों ने हनुमान मंदिर में एक दूसरे से चिपके हुए लाइन लगाकर खड़े थे।
बंधवा स्थित बड़े हनुमान मन्दिर में विधिविधान से पवन पुत्र हनुमान का भव्य शृंगार किया गया। स्वामी आनंद गिरि के सानिध्य में आचार्यों ने आरती, पूजन कर हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया।भक्तों ने श्रद्धाभाव से सुंदर कांड के साथ नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा के संपुट का पाठ किया। मंगलवार का दिन होने के कारण बजरंग बली के मंदिर में सुबह से रौनक रही। मन्दिर परिसर को बहुरंगी गुब्बारों और फूलों से सजाया गया।
सिविल लाइन हनुमान मन्दिर
सिविल लाइन स्थित हनुमत निकेतन में आचार्यों के सानिध्य में शृंगार पूजन किया गया। भक्तों ने बजरंग बली से दुनिया को कोरोना की महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। भक्तों ने भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहां पर भक्तों ने कोविड-19 का सारी गाइडलाइंस की पालन करते हुए दिखाई दिया सारे भक्त दूर से पूजा पाठ कर रहे थे।




Leave a Reply