ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली के अस्पतालों में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं। ऑक्सीजन के लिए मची त्राहि पर हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने यहां तक कह दिया कि लोग मर रहे हैं और आप मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आपसे हालात नहीं संभल रहे तो हमें बताइए, केंद्र को स्थिति संभालने के लिए कहेंगे।
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि अब हमारा भरोसा डगमगा गया है।हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने को भी कहा है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से 28 अप्रैल सुबह 10 बजे तक ऑकसीजन स्टॉक पर एफिडेविट सौंपने को कहा है। कोर्ट ने बेहद तल्ख लहजे में कहा, ”अगर आप मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो बताइए हम केंद्र सरकार के अफसरों को रिफिलिंग यूनिट को टेकओवर करने के लिए कहेंगे।”
दिल्ली हाईकोर्ट ने दर्ज किया कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि वह दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। अदालत ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कल जब हम मामले को उठाएंगे तब तक अस्पतालों की जरूरत और ऑक्सीजन आपूर्ति कोविड मरीजों व अन्य के लिए के लिए जारी रहेगी।



Leave a Reply