18वें मैच में IPL 2021 सीजन के राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) की इस सीजन में 5 मैच में यह दूसरी जीत है.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की 5 मैच में यह लगातार चौथी हार है. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर लुढ़क गई है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन की नाबाद पारी खेली.
मॉरिस ने 4 और चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए सैमसन ने मैच विनिंग पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.जबकि, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट मिला.
दोनों टीम:
कोलकाता: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया



Leave a Reply