भारत को दुनिया के कई देशों का समर्थन भी मिल रहा है. फ्रांस के बाद अब अमेरिका की तरफ से भारत को हरसंभव मदद देने की बात कही गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा,’ महामारी द्वारा पैदा हुई विकराल स्थिति में अमेरिका, भारत के साथ खड़ा हैं. दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है.
इसके पहले कोरोना वैक्सीन के निर्माण में लगी भारतीय कंपनियों ने बाइडन प्रशासन से कच्चे माल के निर्यात में जल्दी करने का निवेदन किया था. इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि बाइडेन प्रशासन की जिम्मेदारी पहले देश के लोगों की आवश्यकताओं की पू्र्ति करना है.
भारत में कोरोना संक्रमण से हालत बेहद खराब है.। कई देशों में भारत का सहयोग करने की इच्छा जाहिर की हैं. अमेरिका से पहले यूनाइटेड किंग्डम, पाकिस्तान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जर्मनी देश भारत के संकट में सहयोग देने की बात कह चुके हैं.
अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा देकर कच्चे माल की आपूर्ति में अड़चन डालने का प्रयास किया. इसके बाद भारतीय हितों को लेकर सक्रिय अमेरिकी लॉबी ने बाइडन प्रशासन पर दबाव डालना शुरू किया. इसका नतीजा यह निकला है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) औऱ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत (India) को मदद देने की बात कही है.



Leave a Reply