क्रिया योग अनुसंधान संस्थान झसी की महासचिव स्वामी श्री ज्ञान माता डॉक्टर राधा सत्यम का आकस्मिक निधन
डॉ राधा सत्यम, क्रिया योग अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान प्रयाग उत्तर प्रदेश भारत, महासचिव के आकस्मिक निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर, योग अनुसंधान के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित किया है, साहसिक मिलनसार मानवता वादी, स्नेहिल स्वभाव के नाते, मां सरस्वती की कृपा, बरसती थी, फलस्वरूप ज्ञान माता के नाम से प्रख्यात, होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ था, सामाजिक साहित्यिक शुभ अवसरों में, प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रतिभाग सम्मान भी मिलता रहा है, अपूर्ण क्षति
क्रिया योग अनुसंधान संस्थान झूंसी की महासचिव स्वामी श्री ज्ञान माता डॉक्टर राधा सत्यम का आकस्मिक निधन



Leave a Reply