Mahavir jayanti 25 April 2021: महावीर स्वामी जिनका एक नाम वर्धमान भी है जैन धर्म के २४ आध्यात्मिक गुरु माने जाते है ! महावीर स्वामी जी का जन्म ६ ईसवी में BCE में बिहार भारत के राज परिवार में हुआ था !
उनके पिता का नाम सिद्धार्थ और माता का नाम त्रिशला था !
वे पार्श्वनाथ जी के अनन्य भक्त थे ! उन्होंने ३० आयु होने पर घर छोड़ दिया और वैराग्य अपना कर अध्यात्म से जुड़ गए थे ! उन्होंने १२.५ सालों तक कठिन तप ध्यान कर ऋजुबालुका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे उन्हें कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
३० सालोँ तक लोगों को आध्यत्मिक पाठ पढ़ाया और ७२ साल की आयु में उन्होंने मोक्ष्य प्राप्त कर लिया !
इस दिन देशभर के जैन मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है। महावीर जयंती पर महावीर जी के प्रतिमा के साथ शोभा यात्राएं भी निकाली जाती हैं।
इस दिन जैन समुदाय के लोग स्वामी महावीर के जन्म दिवस की खुशियां मनाते हैं।
महावीर जी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा के कई उपदेश दिए थे।
महावीर ही जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए थे जो इस प्रकार हैं- अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य।



Leave a Reply