Jan Media TV

Inform Engage Inspire

Advertisement

IPL 2021 :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हराया

Devdutt Padikkal

इस सीजन का 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए. इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए देवदत्त पडिक्कल 52 बॉल पर 101 रन और विराट कोहली 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे. पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई. वहीं, साथ ही उन्होंने लीग में 40वीं फिफ्टी भी लगाई. 51 रन बनाते ही विराट ने भी IPL में 6000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अब तक 196 मैच में 6021 रन बनाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की राजस्थान पर लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले पिछले सीजन में बेंगलुरु ने लगातार 2 मैच में राजस्थान को शिकस्त दी थी. RCB की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है.वहीं, राजस्थान टीम 4 मैच में 1 जीत और 3 हार के साथ 8वें नंबर पर लुढ़क गई है.​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *