Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Moradabad Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद,प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत, हार और जीत के लगने लगे हैं आंकड़े

up gram panchayat election 2021a 6769841 835x547 m

पंचायत चुनाव के लिए मतदान को चार दिन बचे हैं। हार-जीत के दांव भी लगने लगे हैं। गांव-गांव चौपालों पर देर रात तक महफिलें सजी रहती हैं। अपनों के साथ दूसरे परिवार के मतदाताओं की तोड़जोड़ की राजनीति चल रही है। कोई खानदान की दुहाई देकर वोटरों को लुभा रहा है। किसी ने लालच देकर वोटरों को अपने पक्ष में कर लिया है।

मुरादाबाद में 39 जिला पंचायत सदस्यों, 643 ग्राम पंचायतों, 972 ग्राम jiपंचायत सदस्यों और 8411 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। इन चारों पदों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। मूंढापांडे ब्लाक की ग्राम पंचायत गुलड़िया, बूजपुर आशा, खबड़िया भूड़ आदि गांव में सबसे अधिक चुनावी शोर है। इसके अलावा ग्राम पंचायत गोधी, हमीरपुर, देवापुर, हलानगला, हिरनखेड़ा, रामपुर भीला, दलपतपुर, लालपुर तीतरी, डिलरा रायपुर, मुनीमपुर लालाटीकर, गांवों में प्रत्याशी दिन रात मतदान को लुभाने के लिए घर-घर जा रहे हैं।

मतदान को लुभाने के लिए प्रत्याशी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई वोटरों को दही जलेबी खिला रहा है तो कोई पकौड़ी और समोसे खिलाकर लुभा रहा है। पहले ही गांवों में चुनावी चौपालें सजने लगी हैं। हार जीत के दावे भी किए जाने लगे हैं। इससे मतदाता भी बुरी तरह परेशान हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *