Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Kaushambi Panchayat Chunav 2021:कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नए नियम होगें लागू, मास्क के बिना नहीं मिलेगी मतदान देने की अनुमति

up gram panchayat election 2021a 6769841 835x547 m 1

यूपी पंचायत चुनाव कौशाम्बी में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत के विकास भवन और ब्लॉक पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शासन से आरक्षण की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। इस नई लिस्ट में शामिल हैं जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान।

कौशांबी में जिला पंचायत सहित आठों ब्लॉक में नामांकन हो रहा है, सुबह 8 बजे से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नामांकन के लिए उम्मीदवार सहित 3 से अधिक लोगों को आने की कोई इजाजत नहीं है.जिला प्रशासन का दावा है कि यदि बगैर मास्क के कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेगा तो उसका पर्चा नहीं लिया जाएगा।जिला प्रशासन का दावा है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए नामांकन करेंगे.

29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा. जिन जिलों में मतदान होना है उनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *