कोरोना के कहर के बीच नासिक के अस्पताल से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हडकंप मच गया। जिससे 22 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
नासिक जिला प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गई थी। इस वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीज तड़पने लगे। आधे घंटे में ही 22 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि टैंकर के वॉल्व में दिक्कत होने के कारण काफी ऑक्सीजन लीक होने लगी थी। अस्पताल पर निश्चित रूप से इसका असर पड़ना था, लेकिन मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी। इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटाने के बाद हम प्रेस नोट जारी करेंगे।



Leave a Reply