Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bengal chunav: ईद पर मतदान के एलान से बिफरीं विपक्षी पार्टियां, चुनाव आयोग पर लगाया यह आरोप

west bengal cm mamata banerjee in dum dum 1618226175

चुनाव आयोग के ईद के दिन मतदान कराने के फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने चुनाव आयोग के इरादे पर सवाल किया है और चुनावी पैनल पर मुस्लिमों के खिलाफ पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। विपक्षी पार्टियों के आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया और कहा कि बीहू और चिथिरई के दिन भी मतदान हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में मस्जिद समिति की सबसे बड़ी संस्था बंगाल इमाम एसोसिएशन ने मंगलवार को चुनाव आयोग से अपील की कि वो समशेरगंज विधानसभा सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद मतदान की तारीख रखें। यहां कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की मौत के बाद चुनाव होने हैं।

दिनाजपुर की एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर चुनाव आयोग से अनुरोध करती हूं कि अगले तीन चरण के चुनाव एक ही दिन कर दिए जाएं। अगर एक ही दिन ये संभव नहीं है तो इसे दो दिन में पूरा किया जाए और एक दिन बचाया जाए। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आपसे अनुरोध है कि भाजपा क्या कहती है, इस आधार पर फैसला मत लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *