Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Happy Durga Ashtami 2021: कोरोना से बचाव के लिए अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को भेजे संदेश! करे माँ के दिव्य रूप का दर्शन

beautiful maa durga murti photo images 11604419456rplwuwdjcj

Happy Durga Ashtami 2021: कोरोना से बचाव के लिए अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को भेजे संदेश

जय माता दी !

आज कोरोना काल में लोग सुरक्षित रहे यही सबसे बड़ी बात होगी ! और अपना थोड़ा सा समय लोगों को देकर आप उनके चेहरे पर ख़ुशी ला सकते है ! तो क्यों न आज जन मीडिया टीवी के द्वारा ये संदेश सबको पहुँचाये !

आज सुबह से में माता दुर्गे की पूजा आराधन शुरू हो गई और लोगो ने माँ से प्रार्थना में सबके कल्याण की ही प्रार्थना की !
*
लेके पूजा की थाली ज्योत मन में जगा ली
तेरी आरती उतारू भोली माँ !
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा तेरे चरणों में वारु भोली माँ

हर व्यक्ति हर किसी की सहायता करना चाहता है एकता अखंडता का यह व्रत भारतीय संस्कृति को जोड़ती !

*
तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया,
काम तूने किया, मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।

*

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं।
*

जब भी विपदा कोई कष्ट है हुआ
तूने ही सबको माँ उस विप्पति से हरा
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *