Happy Durga Ashtami 2021: कोरोना से बचाव के लिए अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों को भेजे संदेश
जय माता दी !
आज कोरोना काल में लोग सुरक्षित रहे यही सबसे बड़ी बात होगी ! और अपना थोड़ा सा समय लोगों को देकर आप उनके चेहरे पर ख़ुशी ला सकते है ! तो क्यों न आज जन मीडिया टीवी के द्वारा ये संदेश सबको पहुँचाये !
आज सुबह से में माता दुर्गे की पूजा आराधन शुरू हो गई और लोगो ने माँ से प्रार्थना में सबके कल्याण की ही प्रार्थना की !
*
लेके पूजा की थाली ज्योत मन में जगा ली
तेरी आरती उतारू भोली माँ !
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा तेरे चरणों में वारु भोली माँ
हर व्यक्ति हर किसी की सहायता करना चाहता है एकता अखंडता का यह व्रत भारतीय संस्कृति को जोड़ती !
*
तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया,
काम तूने किया, मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
*
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं।
*
जब भी विपदा कोई कष्ट है हुआ
तूने ही सबको माँ उस विप्पति से हरा
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं।



Leave a Reply