टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. इसके जवाब में RR टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रन से हराया.
चेन्नई के ऑलराउंडर्स मोइन अली और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर के अंदर मैच पलट कर रख दिया. इन दोनों ने 12 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जडेजा ने 12वें ओवर में जोस बटलर और शिवम दुबे को आउट किया. इसके बाद मोइन ने 13वें ओवर में डेविड मिलर और 15वें ओवर में रियान पराग और क्रिस मॉरिस को आउट किया. जडेजा ने 2 विकेट के साथ 4 शानदार कैच भी लपके.
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई की सीजन में यह दूसरी जीत है. इससे पहले CSK ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था. वहीं, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों टीमें :
चेन्नई: फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
राजस्थान: डेविड मिलर, जोस बटलर, शिवम दुबे, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।



Leave a Reply