Patna सीएम नीतीश की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया, ” मेवालाल चौधरी एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद् और प्रख्यात समाजसेवी थे. वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं. उनके निधन से शिक्षा, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.”
उन्होंने कहा, ” मेवालाल चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.” बता दें कि मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.।
बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा के जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी का सोमवार को निधन हो गया. 68 वर्षीय जेडीयू नेता को तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद , पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जेडीयू नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन पर सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त किया है.


Leave a Reply