Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Bio- bubble : क्या है आखिर ये बायो बबल ? ipl के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी इसे use करना चाहती है

Bio Bubble IPL

Bio- bubble : क्या है आखिर ये बायो बबल ? ipl के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी इसे use करना चाहती है

Bio- secure bubble को बबल और हब सिटी के नाम से भी जाना जाता है ! एक ऐसा Bio- secure bubble एरिया तैयार किया जाता है, जिसमें कोविद १९ महामारी के दौरान खेल और इवेंट्स आयोजन जा रहा है ! यह एक अदृश्य कवच की तरह है जो एक सुरक्षित वातावरण देता है ! जिनमे कड़ाई के साथ लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही इस जोन में जाने की स्वीकृति मिलती है !
कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे को न हो इसके लिए पूरा आयोजन एक अलग एरिया में होता है जो अन्य जगहों से अलग होता है !

जो लोग इस जोन में जाते है वे किसी भी तरह से दूसरे लोगों से सम्पर्क नहीं बना सकते ! अगर वे किसी वजह से जाते है तो उन्हें दो बार कोरोना टेस्ट करवा कर ही दुबारा जाने का मौका मिलता है !

आईपीएल का खेल इसी Bio- secure bubble के इस्तेमाल से ही संभव हुआ !

महाराष्ट्र में फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से Bio- secure bubble एरिया उपलब्ध करवाने की मांग की है !

लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में फिल्मों और शो की शूटिंग प्रभावित हुई है!
इसलिए एक बार फिर कोविद १९ के चलते तेजी से बढ़ते कोरोना केस ने प्रोड्यूसरों के नुकसान की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने 15 दिन का कर्फ्यू लागू किया है और इस बीच कुछ फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुछ छूट देने की अपील की है।

फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म जगत से जुड़ी एशोसिएशन शूटिंग के लिए काम के नए और सुरक्षित विकल्प तलाशने पर विचार कर रही हैं। अगर लॉकडाउन और बढ़ता है तो फिल्म जगत से जुड़े लोग आईपीएल की तर्ज पर ही Bio- secure bubble तरीके का इस्तेमाल करके शूटिंग करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *