राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर जिलों में कोरोना की रोकथाम, उपचार तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी हासिल की। कोविड वैक्सीन लगाने की गति बढ़ाने के साथ ही यह निर्देश दिए कि किसी भी मरीज से निर्धारित शुक्ल से अधिक वसूली ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस बातचीत में राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में अच्छा कार्य कर रहे डाक्टरों तथा कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ाने को कहा।
उन्होंने कहा कि सभी से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों के साथ कड़ाई की जाए।


Leave a Reply