नवाबगंज(उन्नाव)। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगे जाम में ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रही डीसीएम के फंसने से नवाबगंज स्थित कोविड अस्पताल में अफरातफरी मच गई। समय रहते एंबुलेंस भेजकर 5 सिलिंडर अस्पताल पहुंचाए गए। पुलिस ने हाईवे के दोनो छोर पर वाहनों को रोककर डीसीएम के लिए रास्ता बनाया और मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।काफी जद्दोजहद के बाद चालक जब जाम से नहीं निकल पाया तो उसने कालेज प्रबंधन को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक मनोज सिसौदिया ने अजगैन पुलिस को सूचना देकर एक एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज से रवाना किया। पुलिस की मदद से डीसीएम से 5 सिलिंडरों को उतारवाकर एंबुलेंस में रखवा उसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
कोतवाल संतोष कुमार ने हाईवे के दोनों छोर का ट्रैफिक रोककर फंसी डीसीएम को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक मनोज सिसौदिया ने बताया कि उनके पास ऑक्सीजन का स्टॉक बिल्कुल खत्म हो चुका था। सही समय पर पुलिस की मदद से ऑक्सीजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। जिससे किसी मरीज के साथ अनहोनी होने से टल गई।
पुराने डीलरों ने खड़े किए हाथ
महाप्रबंधक मनोज सिसौदिया ने बताया कि उनके पास पूर्व में लखनऊ के दो पुराने डीलर थे। जिन्होंने अब विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन की उपलब्धता कराने को लेकर हाथ खड़े कर लिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल की मदद से कानपुर के एक डीलर की मदद से ऑक्सीजन सिंलिंडरों को लिया जा रहा है।
कोविड के दूसरे स्ट्रेन के खतरनाक प्रकोप से मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।


Leave a Reply