sadhguru : अगरबत्ती नहीं ये जलाये ! नकारात्मक ऊर्जा को हटा सकारात्मक वातावरण बनाते है, हवा के बैक्टीरिया भी मरते है!
कोरोना समय में लोग क्या क्या नहीं उपाय कर रहे है पर कुछ पारम्परिक तरीके अपनाये तो ज्यादा प्रभाव पड़ेगा !
sadhguru : अगरबत्ती नहीं ये जलाये ! नकारात्मक ऊर्जा को हटा सकारात्मक वातावरण बनाते है, हवा के बैक्टीरिया भी मरते है
सध्गुरु कहते है – अगरबत्तियां आजकल केमिकल वाली अगरबत्तियाँ बनाई जाती है, जलाना है तो रोज लोबान या सम्भ्राणी जलाये ! इसका शक्तिशाली प्रभाव पड़ता है !
ये खुशबु तो देता ही है पर तीखी खुशबू के लिए नहीं जलाते इसे ! ये वातावरण में अलग ही प्रभाव डालते है ! ये जब आप घर में जलाते है तो वातावरण की हवा में फ़ैल कर बैक्टीरिया को भी मारते है !
लोबान या सम्भ्राणी एक रस होता है जो पेड़ों से टपकता है ! ये एक प्रकार का ऐसा चीज है जो वातावरण को जीवंत बना देता है !
इसका प्रभाव है और आप इसे घर में रोज जला कर देखे फर्क दिख जायेगा ! आपको अनुभव होगा की आप का घर बाहर के वातावरण जैसा शुद्ध हो जाता है !
अगरबत्ती अगर बंद कमरे में जलाएंगे तो यह नुकसान करेगा क्यूंकि ज्यादातर अगरबत्तियां इनऑर्गेनिक तरीके से बनाई जा रही है !
लेकिन लोबान या सम्भ्राणी एक शुद्ध पदार्थ है !



Leave a Reply