Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Lockdown / night curfew के लिए कैसे बनवाएं ई-पास? – CM Arvind Kejriwal

delhilockdown 1618466923
arvindkejriwalseason

Lockdown / night curfew के लिए कैसे बनवाएं ई-पास?

दिल्ली मुख्य मंत्री अरविन्द केजीवाल के मुताबिक Lockdown / night curfew के दौरान कुछ लोगों को काम करने के लिए बहार निकलना पड़ेगा और जिन्हे निकलना है वो
ई-पास बनवाने के लिए दिल्ली सरकार की official website पर जाकर
https://delhi.gov.in

होम पेज पर अप्लाई फॉर ई-पास Click Here to Apply for e Pass for Night Curfew पर क्लिक करें! और फॉर्म में जानकारी डाले ! जो इस प्रकार है !
अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, सर्विस टाइप और अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें !

और आपका इ पास तैयार हो जायेगा अगर आप इनमें से कुछ भी कार्य करने जा रहे है !

जिसमें ग्रोसरी, मीट, मिल्क या फूड सर्विस, बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस, मीडिया, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोल पंप, प्राइवेट सिक्योरिटी, कोल्ड स्टोरेज से जुड़े लोग शामिल हैं. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन लेने जाने वाले लोग भी ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

CM Arvind Kejriwal का बड़ा फैसला दिल्ली में weekend curfew के बाद दिल्ली में आज रात १२ बजे से सोमवार १२ बजे तक पूर्ण lockdown शुरुआत की घोषणा!
भारत की राजधानी दिल्ली में Covid-19 के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं और मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है जो की चिंता का विषय है, और इन सभी को देखते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री cm Arvind Kejriwal और उपराज्यपाल Anil Baijal के साथ बैठक में कोरोना को लेकर बड़े फैसले किए जिसमे दिल्ली में आज रात १२ बजे से सोमवार १२ बजे तक पूर्ण lockdown लगाने का फैसला महत्त्वपूर्ण है !

CM Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे मत्त्वपूर्ण कदम लेंगे जिनमे जरुरी सेवाओं , शादीयों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे! उन्होंने कहा mall , gym , spa , auditorium को बंद करने के निर्देश है जबकि सिनेमा हॉल 30% लोग के आंकड़ों पर चल सकते हैं!

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि जिनकी शादी की तिथि तय हैं तो उन लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। शादी समारोह के लिए e-pass जारी किए जाएंगे। बिना e-pass के लोग शादी समारोह में नही जा सकेंगे। शादी समारोह में भीड़ ज्यादा न हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ५० लोग ही एक शादी में इकट्ठा हो सकते है !

CM Arvind Kejriwal ने पहले ही Night Curfew लगाया था, जो 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा! नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा!

भारत की राजधानी दिल्ली में corona के बढ़ते मामले देखते हुए CM Arvind Kejriwal ने दिल्ली में आज रात १२ बजे से सोमवार १२ बजे तक पूर्ण lockdown की शुरुआत की घोषणा कर दी है और यह आने वाले समय में राजधानी में lockdown increase की ओर रुख होने का भी इशारा कर रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *